मंगलवार 29 नवंबर 2022 रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में दोपहर की सफारी के वक्त लगभग 2 बजके 15 मिनिट पर सफारी करा रहे लखन राणा और उनके विदेशी पर्यटक आयरलैंड निवासी लीना व अन्य साथियों को मादा टाइगर T-124 रिद्धि अपने नवजात शावक को मुंह में दबा कर ले जाती हुई दिखी जिसकी तस्वीरें लीना ने अपने कैमरे में कैप्चर की, इसकी जानकारी लखन राणा ने रणथंभौर के अधिकारियों को दी जिसके बाद रणथंभौर के स्टॉफ, गाईड और ड्राइवर सभी में खुशी की लहर दौड़ी गयी |
’रिद्धि’ विश्व विख्यात बाघिन ’मछली’ की ’ग्रेट ग्रांड डॉटर’ है जो की ’ऐरोहेड’ नामक बाघिन की बेटी है |
रिद्धी उर्फ T-124 मादा बाघिन एरो हेड मादा बाघिन की बेटी है
रिद्धि c-124 मादा बाघिन एरोहेड नाम की मादा बाघिन की बेटी है मंगलवार को जब लखन राणा दोपहर की सफारी के वक्त रणथंभौर नेशनल पार्क में अपने विदेशी पर्यटकों को लेकर रूट नंबर 3 में प्रवेश कर रहे थे तो प्रवेश के तुरंत 10 से 15 मिनट के बाद राजबाग के नजदीक दूध बावड़ी एरिया में रिद्धि अपने शावक को मुंह में दबाकर ले जाती हुई दिखाई दी जिसके तुरंत बाद लखन राणा के साथ घूम रहे विदेशी पर्यटक लीना ने रिद्धि और उसके शावक को अपने कैमरे में तस्वीर के रूप में कैद किया |
रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर टूरिज्म व टाइगर कंजर्वेशन को लेकर यह एक अच्छी खबर
मछली की ग्रेट ग्रैंड डॉटर रिद्धि के शावकों की खबर को सुनते ही वन विभाग महकमा ,गाइड, ड्राइवर जो कि रणथंभौर से जुड़े हुए हैं उन में खुशी की लहर दौड़ गई ऐसा मानना है कि टाइगर टूरिज्म को लेकर यह एक बहुत अच्छी खबर है जिससे टाइगर टूरिज्म में आने वाले पर्यटकों को आरती और दी के सेवकों की अठखेलियां दिखाई दे सकती है रणथंभौर टाइगर रिजर्व विश्व में टाइगर प्रोजेक्ट के लिए विख्यात है व ऐसी खबर आने के बाद में रणथंभौर टाइगर रिजर्व की प्रसिद्धि और बढ़ती है|
0 comments:
Post a Comment