क्षेत्र में ग्रास लैंड के साथ चारदीवारी वाटर पॉइंट, प्लांटेशन और अन्य इस तरह के कार्य चल रहे हैं जिससे लेपर्ड सफारी व जंगल सफारी को पूरी तरह सुनियोजित तरीके से 2023 में पर्यटकों के लिए चालू किया जा सके|
झुंझुनू डीएफओ ने संपूर्ण क्षेत्र की दी जानकारी
झुंझुनू डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि झुंझुनू बीड के साथ-साथ उदयपुरवाटी, खेतड़ी में 2023 तक पर्यटकों के लिए होगी सफारी स्टार्ट व 2023 में पर्यटक जंगल सफारी के साथ लेपर्ड सफारी का भी ले सकेंगे लुफ्त जिसके चलते तीनों क्षेत्र में जगह-जगह ग्रास लैंड तैयार किए जा रहे हैं चारदीवरी के निर्माण किया जा रहा है एवं नया प्लांटेशन किया जा रहा है वन्यजीवों के लिए पानी की सुचारू व्यवस्था की जा रही है ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट के जरिए वाटर पॉइंट को जोड़कर पानी की व्यवस्था की जा रही है
0 comments:
Post a Comment