झुंझुनू में झुंझुनू बीड़ जंगल सफारी उदयपुरवाटी व खेतड़ी बंसियाल में होगी लेपर्ड सफारी की शुरुआत

झुंझुनू बीड में जंगल सफारी और खेतड़ी में बन रहा खेतड़ी कंजर्वेशन रिजर्व पैंथर के लिए उपयुक्त रहवास बन गया है |इस क्षेत्र में लगभग 18 से 20 दिन तक अलग-अलग स्थानों पर विचरण करते हैं|वन विभाग द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ग्रासलैंड विकसित किए जा रहे हैं|  खेतड़ी बंसियाल कंजर्वेशन रिजर्व में सन 2023 में लेपर्ड सफारी की शुरुआत हो रही है| 2023 से पर्यटक इस क्षेत्र में लेपर्ड सफारी का लुफ्त ले सकेंगे| 

क्षेत्र में ग्रास लैंड के साथ चारदीवारी वाटर पॉइंट, प्लांटेशन और अन्य इस तरह के कार्य चल रहे हैं जिससे लेपर्ड सफारी व जंगल सफारी को पूरी तरह सुनियोजित तरीके से 2023 में पर्यटकों के लिए चालू किया जा सके|


झुंझुनू डीएफओ ने संपूर्ण क्षेत्र की दी जानकारी

झुंझुनू डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि झुंझुनू बीड के साथ-साथ उदयपुरवाटी, खेतड़ी  में 2023 तक पर्यटकों के लिए होगी सफारी स्टार्ट व 2023 में पर्यटक जंगल सफारी के साथ लेपर्ड सफारी का भी ले सकेंगे लुफ्त जिसके चलते तीनों क्षेत्र में जगह-जगह ग्रास लैंड तैयार किए जा रहे हैं चारदीवरी के निर्माण किया जा रहा है एवं नया प्लांटेशन किया जा रहा है वन्यजीवों के लिए पानी की सुचारू व्यवस्था की जा रही है ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट के जरिए वाटर पॉइंट को जोड़कर पानी की व्यवस्था की जा रही है
Share on Google Plus

About Nature Times

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment