पत्नी का बर्थ डे मानने पहुंचे सचिन ने फैंस को किया खुश, झालाना लेपर्ड सफारी का भी लिया आनंद

जयपुर: भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर का बर्थडे सेलिब्रेट करने राजस्थान पहुंचे हैं। 8 नवंबर को सचिन तेंदुलकर मुंबई से जयपुर पहुंचे। उसके बाद सवाई माधोपुर के रणथंभौर विजिट के बाद वापस गुरुवार शाम को जयपुर लौटे। गुरुवार को एक रेस्टोरेंट में पत्नी अंजलि का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान सचिन तेंदुलकर के गिने चुने नजदीकी मित्र ही मौजूद रहे। शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ जयपुर शहर स्थित झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे। उन्होंने सफारी का पूरा विजिट किया।


फैन्स को किया खुश
सचिन तेंदुलकर के झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचने पर उनके फैन्स भी झालाना लेपर्ड सफारी पहुंच गए। तेंदुलकर ने किसी भी फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने कई फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाई। कई फेन्स ने क्रिकेट बैट पर सचिन के ऑटोग्राफ भी लिए। सचिन जिस तरह से फैंस से मिले उसे देखकर वहां मौजूद लोग खुश हो गए।
Share on Google Plus

About Nature Times

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment