जयपुर अपनी ऐतिहासिक धरोहर के साथ अब वाइल्डलाइफ टूरिस्ट स्पॉट के रूप में भी विकसित हो रहा है। झालाना और नाहरगढ़ सफारी के बाद अब आमागढ़ लेपर्ड सफारी की शुरुआत हो चुकी है। आगरा रोड पर गलता की पहाड़ियों में आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व 16 किलोमीटर में फैला हुआ है। जहां फिलहाल 18 से 20 लेपर्ड रह रहे हैं। वन विभाग द्वारा लेपर्ड रिजर्व में 12 किलोमीटर लम्बा सफारी ट्रैक तैयार किया है। वहीं वन्यजीवों के लिए 7 वाटर पॉइंट बनाए गए है। जहां 22 मई से टूरिस्ट लेपर्ड का नजदीक से दीदार कर सकते हैं।
22 मई को इंटरनेशनल बायोलॉजिकल बायोडायवर्सिटी डे के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लेपर्ड सफारी का उद्घाटन किया गया था। वन विभाग के अधिकारियो के ने बताया कि गलता के आसपास आमागढ़ पहाड़ियों और उससे लगते फॉरेस्ट एरिया में बड़ी संख्या में लेपर्ड हैं। झालाना में भी लेपर्ड की संख्या बढ़ गई है। नये लेपर्ड अब अपनी टेरेटरी बनाने के लिए आमागढ़ वन क्षेत्र की तरफ जा रहे है। ऐसे में फोरेस्ट एरिया को डवलप करने से वन्यजीवों को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
0 comments:
Post a Comment